Translate

मंगळवार, ९ ऑगस्ट, २०१६

SONGS

चिठ्ठी ना कोइ संदेस जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देस
जहां तुम चले गए
एक आह भरी होगी, हम ने ना सूनी होगी
जाते जाते तुम ने आवाज तो दी होगी
हर वक्त यही हैं गम उस वक्त कहा थे हम कहा तुम चले गए
हर चीज पे अश्कों से लिखा हैं तुम्हारा नाम
ये रस्ते घर गालीयाँ, तुम्हें कर ना सके सलाम
हाय दिल में रह गयी बात जल्दी से छुडाकर हाथ कहा तुम चले गए
अब यादों के कांटे, इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठाहरता हैं, ना आंसू रुकते हैं
तुम्हें ढूंढ रहा हैं प्यार, हम कैसे करे इकरार के हां तुम चले ग
गीतकार : आनंद बक्शी
संगीतकार : उत्तमसिंग
गायक : जगजितसिंग
चित्रपट : दुश्मन ( 1998 )



मेरे ख्वाबों में जो आये, आ के मुझे छेड जाये
उस से कहो कभी सामने तो आये
कैसा हैं, कौन हैं वो, जाने कहा हैं, जिस के लिये मेरे होठों पे हा हैं
अपना हैं या बेगाना हैं वो, सच हैं या कोई अफसाना हैं वो
देखे घूर घूर के, यू ही दूर दूर से, उस से कहो मेरी नींद ना चुराये
जादू सा जैसे कोई चलने लगा हैं, मैं क्या करू दिल मचलने लगा हैं
तेरा दीवाना हूँ कहता हैं वो, छूप छूप के फिर क्यो रहता हैं वो
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो, उस से कहो जाये चांद ले के आये
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : लता मंगेशकर
संगीतकार : जतिन - ललित
चित्रपट : दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995 )



ओ..मेरा दिल था अकेला, तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद मे जागूं रात भर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर, दिलवालों का मैं दिलबर
ओ दिल लेके दिल दिया है, सौदा प्यार का किया है
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर, तू है बड़ा जादूगर
चुपके से आँखों के रस्ते, तू मेरे दिल में समाया
चाहत का जादू जगा के मुझको दीवाना बनाया
पहली नज़र में बनी है, तू मेरे सपनों की रानी
याद रखेगी ये दुनिया, अपनी वफ़ा की कहानी
ओ मेरा चैन चुरा के, मेरी नींदें उड़ा के
खो न जाना किसी मोड़ पर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर...
धक धक धड़कता है ये दिल, बोलो ना क्या कह रहा है
पास आओ बता दूं, ना बाबा डर लग रहा है
मुझको गलत ना समझना, मैं नहीं बादल आवारा
दिल की दीवारों पे मैंने, नाम लिखा है तुम्हारा
ओ तेरे प्यार पे क़ुरबान, मेरा दिल मेरी जान
तुझे लग जाये मेरी उमर
बाज़ीगर ओ बाज़ीगर..
Movie : बाज़ीगर (1993)
Music By : अन्नू मलिक
Lyrics By : आरजू लखनवी
Performed By : अलका याग्निक, कुमार सानू



सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगा
आसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगा
मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
ओ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
हो आ
सूरज हुआ मद्धम चांद जलने लगा
आसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगा
मैं ठहरी रही ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हाँ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
है खूबसूरत ये पल सब कुछ रहा है बदल
सपने हकीकत में जो ढल रहे हैं
क्या सदियों से पुराना है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुम से हम मिल रहे हैं
यूँ ही रहे हरदम प्यार का मौसम
यूँ ही मिलो हम से तुम जनम जनम
हूँ हूँ मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हा क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
तेरे ही रंग से यूँ मैं तो रंगी हूँ सनम
पा के तुझे खुद से ही खो रही हूँ सनम
ओ माहिया वे
तेरे इश्क़ में हाँ डूब के पार मैं हो रही हूँ सनम
सागर हुआ प्यासा रात जगने लगी
शोलों के दिल में भी आग जलने लगी
मैं ठहरी रही ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हाँ क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगा
आसमां ये हाय क्यूँ पिघलने लगा
सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है
गीतकार : समीर , अनिल पंड्या
संगीतकार : जतिन - ललित
संदेश संद्याल
आदेश श्रीवास्तव
गायक : सोनू निगम , अलका याग्निक
चित्रपट : कभी ख़ुशी कभी गम (२००१)



तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएं हम
तेरी बाँहों में मर जाएं हम
ल ल ल ला ...
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
हो मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
हाँ, तू सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
तू ने आवाज़ दी देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
हो मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
हाँ, तू सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
तू ने आवाज़ दी देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : जतिन - ललित
गायक : कुमार सानु , लता मंगेशकर
चित्रपट : दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ( १९९५ )



देहाची तिजोरी, भक्तीचाच ठेवा
उघड दार देवा आता उघड दार देवा
पिते दूध डोळे मिटूनी जात मांजराची
मनी चोरट्याच्या का रे भिती चांदण्यांची
सरावल्या हातांनाही कंप का सुटावा
उजेडात होते पुण्य, अंधारात पाप
ज्याचे त्याचे हाती आहे कर्तव्याचे माप
दुष्ट दुर्जनांची कैसी घडे लोक सेवा
स्वार्थ जणू भिंतीवरचा आरसा बिलोरी
आपुलीच प्रतिमा होते आपुलीच वैरी
घडोघडी अपराध्यांचा तोल सावरावा
तुझ्या हाती पांडुरंगा तिजोरी फुटावी
मुक्तपणे भक्ती माझी तुझी तू लुटावी
मार्ग तुझ्या राऊळाचा मला आकळावा
भलेपणासाठी कोणी बुरेपणा केला
बंधनात असुनी वेडा जगी मुक्त झाला
आपुल्याच सौख्यालागी करील तो हेवा
गीतकार : जगदीश खेबुडकर
गायक : सुधीर फडके
संगीतकार : सुधीर फडके
चित्रपट : आम्ही जातो आमुच्या गावा



चाफा बोलेना, चाफा चालेना
चाफा खंत करी, काही केल्या फुलेना
गेले आंब्याच्या बनी, म्हटली मैनासवे गाणी
आम्ही गळयांत गळे मिळवुन रे
गेले केतकीच्या बनी, गंध दरवळला वनी
नागासवे गळाले देहभान रे
चल ये रे, ये रे गडया, नाचु उडु घालु फुगडया
खेळू झिम्मा झिम् पोरी झिम् पोरी झिम्
हे विश्वाचे आंगण, आम्हा दिले आहे आंदण
उणे करु आपण दोघेजण
जन विषयाचे किडे, यांची धाव बाह्याकडे
आपण करु शुद्ध रसपान रे
चाफा फुली आला फुलून
तेजी दिशा गेल्या आटून
कोण मी चाफा, कोठे दोघे जण रे
गीतकार : कवी बी (नारायण मुरलीधर गुप्ते )
गायक : लता मंगेशकर
संगीतकार : वसंत प्रभू



किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहा हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है
वो वादियाँ, वो फज़ायें के हम मिले थे जहां
मेरी वफ़ा का वही पर मज़ार आज भी है
न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियाँ
वफ़ा की राह में घायल वो प्यार आज भी है
यकीन नहीं है मगर आज भी ये लगता है
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं
के जिनको सोच के दिल सोगवार आज भी है
गीतकार : हसन कमाल
गायक : आशा - भूपेन्द्र
संगीतकार : बप्पी लाहिरी
चित्रपट : ऐतबार (१९८५)



होठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन
नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम आ जाओ जीवन में
साँसे देकर अपनी संगीत अमर कर दो
जग ने छिना मुझसे, मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे, मैं हर दम ही हारा
तुम हार के दिल अपना, मेरी जीत अमर कर दो
गीतकार : इंदिवर
गायक : जगजीत सिंग,
संगीतकार : जगजीत सिंग
चित्रपट : प्रेम गीत (१९८१)



जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज
ना कोई है, ना कोई था, जिन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज
हो चांदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अंधेरो में ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाये
वफादारी की वो रस्मे, निभायेंगे हम तुम कस्मे
एक भी सांस जिन्दगी की, जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाये
दिल को मेरे हुआ यकीन, हम पहले भी मिले कही
सिलसिला ये सदियों का, कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाये.
गीतकार : इंदिवर
गायक : साधना सरगम - कुमार सानू संगीतकार : राजेश रोशन, चित्रपट : जुर्म (१९९०)



ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे
मेरी जीत तेरी जीत, तेरी हार मेरी हार, सुन ऐ मेरे यार
तेरा गम मेरा गम, मेरी जान तेरी जान, ऐसा अपना प्यार
जान पे भी खेलेंगे, तेरे लिये ले लेंगे, सब से दुश्मनी
लोगों को आते हैं, दो नज़र हम मगर, देखो दो नही
हो जुदा, या खफा, ऐ खुदा, हैं दुवां, ऐसा हो नही
खाना पीना साथ हैं, मरना जीना साथ हैं, सारी जिंदगी
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : किशोर कुमार - मन्ना डे संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
चित्रपट : शोले (१९७५ )



बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
वोह ख्वाबों के दिन, वो किताबों के दिन
सवालों की रातें, जवाबों के दिन
कई साल हमने गुजारें यहाँ
यही साथ खेले, हुए हम जवाँ
था बचपन बड़ा आशिकाना हमारा
ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों
हमें दोस्ती की कसम दोस्तों
पता कोई पूछे तो कहते हैं हम
के एक दूजे के दिल में रहते हैं हम
नहीं और कोई ठिकाना हमारा
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : किशोर कुमार - मोहम्मद रफी
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल चित्रपट : दोस्ताना (१९८०)


चिंब पावसानं रानं झालं आबादानी
झाकू कशी पाठीवरली, चांदण गोंदणी
झाकू नको कमळनबाई, एकांताच्या कोनी
रुपखनी अंगावरली, सखे लावण्याची खाणी
राया तुझे हात माझ्या हातात गुंफूनी
उन्हात चांदणं आलं लाज पांघरुनी
तुझ्या डोळ्यांच्या सांदीत, सावल्यांची राणी
पान्यामंदी झिम्मा धरं, आभाळ अस्मानी
अंगावरी थरथर उठली झिम्मड भिजल्यावानी
सांगता न येई काही साजणा बोलांनी
गीतकार : ना. धो. महानोर
गायक : लता - सुरेश वाडकर संगीतकार : पं. हृदयनाथ मंगेशकर, चित्रपट : सर्जा (१९८७)



मेरी किस्मत में तू नहीं शायद, क्यों तेरा इंतजार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था, मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
आज समझी हूँ प्यार को शायद, आज मैं तुझ को प्यार करती हूँ
कल मेरा इंतजार था तुझ को, आज मैं इंतजार करती हूँ
सोचता हूँ के मेरी आँखों ने क्यो सजाये थे प्यार के सपने
तुझ से माँगी थी एक खुशी मैने, तू ने गम भी नहीं दिये अपने
जिंदगी बोझ बन गयी अब तो, अब तो जीता हूँ और ना मरता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था, मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
अब ना टूटे ये प्यार के रिश्ते, अब ये रिश्ते संभालने होंगे
मेरी राहों से तुझ को कल की तरह, दुःख के काँटे निकालने होंगे
मिल ना जाये खुशी के रस्ते में, गम की परछाईयों से डरती हूँ
कल मेरा इंतजार था तुझ को, आज मैं इंतजार करती हूँ
दिल नहीं इख्तियार में मेरे, जान जायेगी प्यार में तेरे
तुझ से मिलने की आस है आ जा, मेरी दुनिया उदास है आ जा
प्यार शायद इसी को कहते है, हर घड़ी बेकरार रहता हूँ
रात दिन तेरी याद आती है, रात दिन इंतजार करती हूँ
गीतकार : आनंद बक्षी
गायक : लता - सुरेश वाडकर संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल चित्रपट : प्रेम रोग (१९८२)



मेघा रे मेघा रे, मत परदेस जा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे
कहाँ से तू आया, कहाँ जायेगा तू
के दिल की अगन से पिघल जायेगा तू
धुआं बन गयी है खयालों की महफ़िल
मेरे प्यार की जाने कहाँ होगी मंज़िल
मेघा रे मेघा रे, मेरे गम की तू दवा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे
बरसने लगीं हैं बूँदें, तरसने लगा है मन
ज़रा कोई बिजली चमकी, लरजने लगा है मन
और ना डरा तू मुझको ओ काले काले घन
मेरे तन को छू रही है, प्रीत की पहली की पवन
मेघा रे मेघा रे, मेरी सुन ले तू सदा रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे
मन का मयूरा आज मगन हो रहा है
मुझे आज ये क्या सजन हो रहा है
उमंगों का सागर उमड़ने लगा है
बाबुल का आँगन बिछड़ने लगा है
न जाने कहाँ से हवा आ रही है
उड़ा के ये हमको लिये जा रही है
ये रुत भीगी भीगी भिगोने लगी है
के मीठे से नश्तर चुभोने लगी है
चलो और दुनिया बसायेंगे हम तुम
ये जन्मों का नाता निभायेंगे हम तुम
मेघा रे मेघा रे, दे तू हमको दुआ रे
आज तू प्रेम का संदेस बरसा रे
गीतकार : संतोष आनंद
गायक : लता मंगेशकर - सुरेश वाडकर, संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, चित्रपट : प्यासा सावन (१९८१)



और इस दिल में क्या रखा हैं
तेरा ही प्यार छुपा रखा हैं
चीर के देखे दिल मेरा तो
तेरा ही नाम लिखा रखा हैं
प्यार के अफ़साने सुने थे लोगों से
प्यार क्या होता हैं, ये तूने समझाया
मिला दिल तुझ से तो, ख्वाब देखे ऐसे
जुनून जाने कैसा, जवां दिल पे छाया
दिल में ऐसा दर्द उठा, दिल हो गया दीवाना
दीवानों ने इस दुनियाँ में, दर्द का नाम दवाँ रखा हैं
निगाहों में मेरी ये सूरत हैं तेरी
जिंदगी ये मेरी अमानत हैं तेरी
धड़कते सीने में मोहब्बत हैं तेरी
मोहब्बत ये तेरी, इबादत हैं मेरी
तेरे सिवा कुछ याद नहीं हैं, तू ही तू दिल में
दिल ने यार की पूजा की हैं , प्यार का नाम खुदा रखा हैं
गीतकार : प्रकाश मेहरा
गायक : आशा भोसले, सुरेश वाडकर
संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी, चित्रपट : इमानदार (१९८७



ओ प्रिया, प्रिया, क्यों भूला दिया
बेवफ़ा या बेरहम, क्या कहू तुझे सनम
तूने दिल तोड़ा हैं, भूल क्या हुई ये बता जा
ओ पिया, पिया, मैं तेरी प्रिया
आसूओं को पी गयी, जाने कैसे जी गयी
क्या हैं मेरी मजबूरी, कैसे मैं बताऊँ हुआ क्या
तू बेवफ़ा हैं जो मैं जान जाता
तुझ से कभी भी दिल ना लगाता
मुझ पे यकीन कर यूँ ना इल्ज़ाम दे
दे कोई सज़ा मगर बेवफ़ा ना नाम दे
मेरी दिलरुबा, तूने की जफ़ा
पर तुझे भूलेगी ना मेरी वफ़ा
जी चाहता हैं, खुद को जला दूँ
मौत को अपने दिल से लगा लूँ
आ के ज़रा देख ले दिल मेरा चीर के
रंग मिलेंगे तुझे तेरी तस्वीर के
मेरे साथिया, तेरा हो भला
यही मेरे टूटे हुये, दिल की सदा
गीतकार : समीर
गायक : अनुराधा पौडवाल - सुरेश वाडकर
संगीतकार : आनंद - मिलींद
चित्रपट : दिल (१९९०)

               

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा